Pakistan Election मे धांधलेबाजी Rawalpindi Commissioner ने किसका भंडा फोड़ा | Imran | वनइंडिया हिंदी

2024-02-17 605

Pakistan Election Manipulation: पाकिस्तान (Pakistan) में हुए आम चुनाव (General Elections) में धांधली की जो बातें अब तक दबी जुबां से वहां पर चर्चाओं का विषय बनी हुई थीं। उस पर अब ठप्पा लग चुका है। इस बात की पुष्टि हो चुकी है, कि पाकिस्तान के जनरल इलेक्शंस (Pakistan General Elections) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई थीं। इस बात की पुष्टि किसी और ने नहीं, बल्कि रावलपिंडी के कमिश्नर (Rawalpindi Commissioner) लियाकत अली चट्टा (Liaqat Ali Chatta) ने की है। कमिश्नर चट्टा ने ऐसा गंभीर और संगीन आरोप लगाते हुए इसकी जिम्मेदारी ली और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में जो निर्दलीय उम्मीदवार 70 से 80 हज़ार वाटों से आगे चल रहे थे, उनको जानबूझकर हरा दिया गया। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट के नैतिकता के आधार पर इस्तीफे और ऐसे बड़े आरोपों को लेकर पूरे पाकिस्तान में हलचल तेज़ हो गई है। एक कमिश्नर स्तर के सीनियर ऑफिसर की बातों को गंभीरता से लिया जा रहा है। रावलपिंडी के कमिश्नर लियाकत अली चट्टा ने अपने इस्तीफे से पहले, चीफ इलेक्शन कमिश्नर और चीफ जस्टिस पर भी इस चुनावी धांधली में शामिल होने का आरोप लगाया।

Pakistan elections, pakistan election results, Imran Khan, Nawaz Sharif, shahbaz Sharif, Pakistan Peoples Party PPP, PML-N chief Nawaz Sharif, Pakistan’s CEC, Chief Justice involved, senior bureaucrat resign, chief election commissioner, chief justice, Former Rawalpindi Commissioner Liaquat Ali, Pakistan Tehreek-e-Insaf PTI, Election Commission of Pakistan ECP, World News, Latest News, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़


~HT.99~PR.84~ED.106~